۱۵ مهر ۱۴۰۳ |۲ ربیع‌الثانی ۱۴۴۶ | Oct 6, 2024
मौलाना

हौज़ा/मौलाना सैय्यद क़मर अब्बास रिज़वी साहब ने कहा रमज़ान का महीना बरकतों का महीना है फसलें कुरआन का महीना है इस महीने में कुरआन की एक आयत पढ़ना एक कुरआन खत्म करने के बराबर हैं।

हौज़ा न्यूज़ एजेंसी के अनुसार ,शाहगंज जौनपुर ,हर साल की तरह इस साल भी मस्जिद भादी खास मे मस्जिद के पेश नमाज़ मौलाना सैय्यद क़मर अब्बास रिज़वी साहब की क़यादत मे बाद नमाज़ ए ज़ोहरैन दर्स ए कुरआन का एहतेमाम किया गया है जिसमे बच्चे और बुज़ुर्ग शिरकत कर रहे हैं।

मौलाना सैय्यद क़मर अब्बास रिज़वी साहब ने कहा रमज़ान का यह महीना फसले कुरान, माहे रमज़ान का महीना है इस महीने कुरआन की एक आयत पढ़ना एक कुरान खत्म करने के बराबर हैं।

इसी माह में कुरान नाज़िल हुआ है इस लिए रमज़ान माह मे कुरान पढ़ने का बहुत अज़ीम सवाब है जो लोग कुरान पढ़ नही सकते वो कुरान सुन कर देखकर अपनी इबादतो मे इज़ाफा कर सकते हैं।

उन्होंने कहा रमज़ान के बाद भी हमको कुरान पढ़ना चाहिए कुरान की तिलावत से घर मे बरकत और बीमारी परेशानी से दूर रहते हैं।

टैग्स

कमेंट

You are replying to: .